बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय एनटीपीसी रिहंद परियोजना संयंत्र के टावर नंबर 6 सीएचपी गेट के पास केबिन में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव लटकता हुआ मिलने से सनसनी मच गई । आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परियोजना केअधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल दास गुप्ता पुत्र विष्णु कांति गुप्ता उम्र 30वर्ष निवासी ग्राम सभा खम्हरिया के टोला डूमरचुवा बीजपुर परियोजना परिसर स्थित छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर केबिन ब्वॉय के तौर पर संविदा में था । बुधवार को रात्रि में वह घर से खा पीकर रात्रि ड्यूटी के लिए गया बुधवार को उसकी ड्यूटी प्लांट के अंदर खैरी गांव के समीप छह नंबर टावर के पास रेलवे फाटक पर थी सुबह 5.03 मिनट तक वह गेट खोलने का काम किया था। उसके बाद केबिन में जाकर गमछे के सहारे फांसी लगा लिया ।
बीजपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में गहनता से जुट गई है मौत के अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है, वहीं युवक के आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal