समर जायसवाल-
पिपरखाड़ से औराडाड रोड के बीच स्थित है दोनों पुलिया पीएमजीएसवाई करवा रहा निर्माण
निर्माण हेतु प्रयुक्त किये जाने हेतु क्षेत्र के पहाड़ियों व नदियों से कर दिया बोल्डर की खनन
दुद्धी/ सोनभद्र|तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पीपरखाड़ से औराडाड मार्ग के बीच दुरूह क्षेत्र बोधाडीह व करहिया में कोदवार व ओझवा नाला पर पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा इन दिनों पुलिया के निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें रिटर्निंग वाल व पाया निर्माण के लिए कटिंग बोल्डर के स्थान पर स्थानीय नदियों व पहाड़ियों से अवैध खनन कर निकाली गई बोल्डर की जोड़ाई धड़ल्ले से की जा रही है,जिससे पुलिया के निर्माण मानक विहीन कराकर सरकारी धन की चपत लगाई जा रही है , ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिया के निर्माण में प्रयुक्त हुई बालू भी कनहर नदी से ट्रेक्टरों के माध्यम से निकाल कर लगा दी गयी| और अभी भी धड़ल्ले से प्रयोग जारी है ,ग्रामीण युवक रमेश यादव ने बताया कि पुलिया निर्माण का काम मनमाना कराया जा रहा है और स्थानीय संसाधनों का प्रयोग जमकर करके सरकारी धन का दोहन किया जा रहा है जिससे भारी पैमाने पर राजस्व की चोरी हो रही है|ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सब खेल विभागीय मिलीभगत हो रहा है ,उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा करवाये जा रहेपुलिया निर्माण की मजेस्टेट्रीयल जांच की मांग उठाई है उनका आरोप है कि विभागीय जांच में सब लीपापोती हो जाएगी|
कैप्शन: (1)ओझवा नाला पर पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही पुलिया में प्रयुक्त हो रही स्थानीय बोल्डर
(2)कोदवार नाला पर पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा बनवाई जा रही पुलिया में प्रयुक्त हो रही स्थानीय बोल्डर