करमा/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)विद्युत उपकेंद्र पसहीं से जुड़े समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया जाता है कि ग्राम पंचायतों द्वारा गांवों में लगाये गए सबमर्सिबल का वैध कनेक्शन करा लें। अन्यथा सबमर्सिबल का कनेक्शन विच्छेदित करते हुए। विधिक कार्यवाही की जाएगी। विद्युत उपकेंद्र पसहीं के अवर अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि/प्रधान अपने अपने ग्राम पंचायतों में लगाये गए सबमर्सिबल का वैध कनेक्शन जारी करने हेतु पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ है। अतः यथाशीघ्र वैध कनेक्शन करा लें जिससे ग्रामीणों जनता को पेयजल की समस्या से रूबरू न होना पड़े।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal