सोनभद्र।डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में खेल दिवस के अवसर पर वॉलीबाल मैच का हुआ आयोजन ।
तापीय परियोजना अनपरा कालोनी परिसर स्थित डॉ0अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज अनपरा में खेल दिवस के अवसर पर वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय गिरिवर शंकर तिवारी ने मेजर ध्यानचंद के जीवन वृत्त पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा कहा कि मेजर ध्यानचंद का जन्म साधारण किसान परिवार में हुआ था ।वे हाकी खेल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित थे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत थे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी के युवक -युवती खेल के क्षेत्र में भारतवर्ष की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं ।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के शारीरिक प्रमुख आचार्य राकेश कुमार यादव ने किया ।इस अवसर पर उतर प्रदेश वॉलीबाल फेडरेशन के रेफरी यशवंत सिंह, दशाराम यादव, ओ पी राय तथा नरेंद्र भूषण शुक्ल सहित खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे ।