कुछ विद्यालयों में लटकता मिला ताला कुछ शिक्षक रहे नदारद

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)~ विकास खंड में दो दिनों से कुछ विद्यालयों के ताले लटकते मिले और दो दर्जन से भी अधिक शिक्षक गायब मिले। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला व डगडऊआ टोला में ताला बंद मिला और सभी शिक्षक गायब मिले प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला जहां जानकारी के अनुसार विद्यालय का

प्रभार प्रधानाध्यापिका ममता देवी को दिया गया है और सहायक अध्यापिका प्रज्ञा शर्मा गायब मिलीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रज्ञा शर्मा स्वतंत्रता दिवस के बाद विद्यालय आईं ही नहीं राम सुंदर व अरुण कुमार सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र सुरेंद्र प्रसाद व अशोक कुमार भी नहीं मिले प्राथमिक विद्यालय महुआरी टोला में दो

महिला शिक्षामित्र शमीमा व शलमा मौजूद रहीं अखिलेश पटेल व अमित केशरवानी रक्षाबंधन के अवकाश के बाद से ही विद्यालय नहीं आये प्राथमिक विद्यालय डगडऊआ टोला में ताला लटकता मिला और शिक्षक नदारद रहे यदि ग्रामीणों की मानें तो शाशांक सिंह महीने में शायद कभी कभार एक दो दिन आते हैं और हरिओम और सरोज देवी भी नहीं मिले ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी कंपोजिट विद्यालय में दो बजे ही ताला लटक गया

जबकि विद्यालय में आठ शिक्षकों की तैनाती है। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सालेनांग में बालकिशुन नहीं मिले विद्यालय में सुनील कुमार मौजूद रहे और शिक्षामित्र राम गोविंद हरिनारायण और सीता कुवंर नहीं मिले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बजिया में श्यामलाल मुस्तकीम भानू प्रताप नहीं मिले प्राथमिक विद्यालय करकच्छी में प्रधानाध्यापक गिरीश कुमार नहीं मिले वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि गिरीश हफ्ते भर से विद्यालय नहीं आ रहे हैं जावेद अख्तर मौजूद रहे और मु. जावेद मौजूद रहे प्राथमिक विद्यालय बरवाडांड़ राजेश अग्रहरी और शिक्षामित्र शांति देवी नहीं मिले प्राथमिक विद्यालय सेवढ़ीटोला से प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह व सहायक अध्यापक राम गोपाल मौजूद रहे और नरेश कुमार व देव कुमार शिक्षामित्र नहीं मिले कंपोजिट विद्यालय चपकी में प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशी कुमारी समेत सुचिता देवी व जयसिंह गायब मिले सहायक अध्यापक मुहम्मद खालिद और अनुदेशक नसीम अहमद मौजूद रहे। जब इस मामले की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार को दी गई तो उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षक गायब रहे उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Translate »