कोतवाली से 1 किमी दूर एनएच 75 पर स्थित आढ़त में हुई वारदातपीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोर को पकड़े जाने की लगाई गुहारदुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- स्थानीय क़स्बे से सटे जाबर गांव एनएच 75 पर स्थित एक आढ़त से मंगलवार की मध्यरात्रि 2- 2.5 बजे के बीच खिड़की के रास्ते जाली काटकर घुसे चोरों ने काउंटर के दराज में रखे 15 हजार रुपये उड़ा लिए। आढ़त के स्वामी कृष्ण कुमार अग्रहरी पुत्र स्वर्गीय सीताराम निवासी वार्ड नं 10
नित्य की भांति जब आज सुबह अपनी आढ़त खोलने पहुँचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए ,उन्होंने बताया कि आढ़त में घुसते ही सभी सामान अस्त व्यस्त पाया,जब काउंटर की तरफ नजर गयी तो उसका दराज खुला पाया और उसमें रखें 15 हजार रुपये गायब मिले।पीड़ित ने बताया कि चोर की चोरी की वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है चोर ने बड़ी होशियारी से अपने साथ रखे विभिन्न प्रकार के औजारों से घटना को अंजाम दिया जो देखने प्रोफेशनल चोर लग रहा है ,पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गयी है। उधर चोरी की वारदात से दुद्धी क़स्बे के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है व्यापारियों ने चोरी की घटना की पर्दाफ़ाश किये जाने का मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal