बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरे खिले।बभनी। विकास खण्ड बभनी में शासन के विद्यालय खोलने के आदेश के उपरान्त विभाग तैयारी में जुटा खण्ड शिक्षा शिक्षा अधिकारी संजय कुमार निर्देश पर ब्लाक बभनी के उच्च प्राथमिक विद्यालयो व प्राथमिकविद्यालयों में साफ़ सफाई का कार्य पूर्ण करते हुए बच्चों को नि: शुल्क पाठ्य पुस्तकों का भी वितरण किया गया।
परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो के खुलने के निर्देश मिलने के बाद विभाग तैयारियों मे जुट गया।गुरुवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सभी विद्यालयो मे पुस्तक वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया।इसके लिए बच्चो को व अभिभावकों को बुलाकर उन्हे पुस्तक उपलब्ध कराया जा रहा है। निःशुल्कपुस्तक वितरण से बच्चो के चेहरे खिल उठे।इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयो को साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिया है।साथ ही शिक्षको को विद्यालय मे पानी शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराने का भी निर्देशित किया गया है। निर्देश के उपरान्त प्राथमिक विद्यालय बभनी प्रथम में प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष मोहम्मदआरिफ द्वारा बच्चों व अभिवावकों को नि: शुल्क पुस्तक वितरण किया गया तथा कम्पोजिट विद्यालय बभनी में प्रधान प्रतिनिधि नन्दू खरवार द्वारा पुस्तक वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय सेवढीटोला में एस एम सी अध्यक्ष प्रकाश द्वारा तथा कम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला में ग्राम प्रधान त्रिवेणी द्वारा वितरित किया गया साथ ही कम्पोजिट विद्यालय आसनडीह में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार द्वारा साफ़ सफाई कार्य पूर्ण कराया गया। इसी क्रम में विकास खण्ड बभनी के सभी परिषदीय विद्यालयों में साफ़ सफाई व पुस्तक वितरण का कार्य किया जा रहा है।