म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र देवरी में वेलनेस एम्बेसडर का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण में प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को बच्चों के शारिरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग से प्रशिक्षक के तौर पर एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने बच्चों के अन्दर मानवीय, नैतिक, भौतिक व आध्यात्मिक मूल्य को विकसित करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग म्योरपुर से प्रशिक्षक डॉ आत्मा प्रकाश शील ने बालक बालिकाओं के शारिरिक व मानसिक बदलाव के दौरान उनकी काउंसिलिंग व सही सुझाव, साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु प्रेरित करने को कहा।
प्रशिक्षण में बीईओ म्योरपुर सुरेंद्र प्रताप सहाय ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुये प्रशिक्षण को पूर्ण करने व विद्यालयों में लागू करने की बात कही।इस अवसर पर राममूर्ति ,अबुल कैश, महेंद्र प्रताप,जाहिद हुसैन, अवनी कुमार, अजय कुमार गुप्ता बसन्ती रॉय, रेनू समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।