म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र देवरी में वेलनेस एम्बेसडर का चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ।प्रशिक्षण में प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको को बच्चों के शारिरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिक्षा विभाग से प्रशिक्षक के तौर पर एआरपी रजनीश श्रीवास्तव ने बच्चों के अन्दर मानवीय, नैतिक, भौतिक व आध्यात्मिक मूल्य को विकसित करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग म्योरपुर से प्रशिक्षक डॉ आत्मा प्रकाश शील ने बालक बालिकाओं के शारिरिक व मानसिक बदलाव के दौरान उनकी काउंसिलिंग व सही सुझाव, साफ सफाई पर ध्यान देने हेतु प्रेरित करने को कहा।

प्रशिक्षण में बीईओ म्योरपुर सुरेंद्र प्रताप सहाय ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुये प्रशिक्षण को पूर्ण करने व विद्यालयों में लागू करने की बात कही।इस अवसर पर राममूर्ति ,अबुल कैश, महेंद्र प्रताप,जाहिद हुसैन, अवनी कुमार, अजय कुमार गुप्ता बसन्ती रॉय, रेनू समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal