पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर विकस खण्ड के खेल मैदान पर शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने नारियल तोड़ विराट कुश्ती कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया प्रतियोगिता के विकास खण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांव के पहलवानो ने शिरकत किया तथा एक दूसरे के साथ जोर आजमाइश किया जितने वाले पहलवानो को नगद सहित इनाम दे सम्मानित किया गया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया बसन्तपंची त्योहार पर हर वर्ष यहां सौ से दो सौ

पहलवान आकर एक दूसरे को पटक अपना दम खम दिखाते है वही म्योरपुर सहित ग्राम पंचायत बभनडीहा के सुसाइटी स्कूल प्रांगण कबड्डी, कुश्ती लांग जम्प हाई जम्प, लम्बी कूद में लड़के तथा गांव की बिटिया ने प्रतिभाग किया इसी तरह काचन,देवरी,परनी,बलियरी,कुंडाडीहगांव में भी दंगल का आयोजन किया गया इस दौरान गौरीशंकर सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,हरीश तिवारी,अजय कुमार,ग्राम प्रधान सन्त कुमार गुप्ता,राजपति विश्वकर्मा,सुरेन्द्र चन्द्रवंशी,अमित रावत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।रेफरी की भूमिका डाक्टर डीएन गुप्ता व प्यारे लाल ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal