ओबरा (सतीश चौबे)
सोनभद्र। सुभाष तिराहे पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वतन्त्रता समर के महानायक व क्रान्तिकारियो के प्रेरणास्रोत नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रतीकात्मक मूर्ति पर गुरुवार को श्रद्धासुमन अर्पित कर क्रांति दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की अहम भूमिका रही है जिनके नेतृत्व में परतंत्र भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए व्यापक संघर्ष किया गया। नेताजी देश की आजादी के नायक हैं व युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा प्रद रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी ऐसे देश के शूरवीरो जिन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने खून को बहाने के साथ-साथ प्राणों की आहुति दे दी उन्हें नमन करते हुए क्रांति दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। जिला कार्यसमिति सदस्य उमेश सिंह पटेल ने बताया कि विगत दिनों देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने नेताजी की 125वीं जयन्ती पर पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया। भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। कार्यक्रम के दौरान रेलवे बोर्ड के सदस्य बृजेश पांडे, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविंदर गर्ग, सभासद सुनीता पांडे, संजय सिंह चंदेल, विजय पटेल, कोषाध्यक्ष सुशील कुशवाहा, सुमंत तिवारी राजेश्वर प्रसाद, दिनेश शुक्ला, अनुज कुमार सिंह, अमित मित्तल, आदर्श सिंह, अनिल गुप्ता, अरविंद सोनी,प्रशांत सोनी, समीर माली, तरुण गोयल, सभासद आनंद जायसवाल,रोशन सिंह, राहुल भारती, विभाष घटक, नित्यानंद दुबे,