
सोनभद्र।चोपन पुलिस ने शातिर चालक को लोक सम्पत्ति अधिनियम में भेजा जेल। सोनभद्र के खनन विभाग के खान पर्वेक्षक सोनभद्र अब्दुल गनी अंसारी द्वारा अट्राटेक बैरियर के अन्दर से खनिज विभाग द्वारा बन्द किये वाहन को उसके चालक द्वारा लेकर भागने के सम्बन्ध मे थाना चोपन पर मु.अ.सं. 215/2021 धारा-186,379,411 भादवि, 4/21 खान एवं खनिज अधि0, 3/57/70 उपखनिज परिहार नियमावली व ¾ लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसके क्रम में थाना चोपन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त/चालक सुजीत यादव पुत्र रामऔतार यादव निवासी बहेरा थाना तिलौथू जिला रोहतास बिहार को डाला चढ़ाई के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 मनोज कुमार ठाकुर चौकी प्रभारी डाला,थाना चोपन सोनभद्र ।
- हे0का0 अशोक बिन्द चौकी डाला थाना चोपन सोनभद्र ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal