गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में इन दिनों अनरवत बर्षा से जहां नदी नाले ताल तलैया उफान मार रही है। वहीं जगह-जगह जल जमाव से जहां आवागमन के साथ बस्तियों में पानी भरने से राह

चलना मुश्किल हो गया है वहीं गरिबों के कच्चे मकान भी धराशाई हो गए हैं। अनरवत बर्षा से गुरमा मारकुंडी मुख्य मार्ग जल जमाव से आवागमन वाधित हुआ है वहीं अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के नीचे दो दिनों मशीन

खराब होने से जल जमाव से दो पहिया वाहन से लेकर छोटी चार पहिया वाहनों का आवागमन बाधित होने से पैदल बाईक सवार लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन से चलने के लिए विवश हो गये है। मारकुंडी नई बस्ती व अवई पाल बस्तियों में जल जमाव से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इसी क्रम में मारकुंडी नई बस्ती में एक कनौजिया का कच्चा मकान धराशाई हो गया। सलखन भठवां में रामकुमार पुत्र स्व बंधु गौड़ का कच्चा मकान धराशाई हो गया।क्षइन दिनों अनरवत वर्षाजल से पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में फसलों के खेतों में भी जलजमाव किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal