शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शाहगंज सबस्टेशन के अंतर्गत शाहगंज, खजुरी, बरवा, अंरगी, गौरीशंकर फिडर के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों गांवों में समाचार लिखे जाने तक पिछले 19 घंटे से विद्युत आपूर्ति मे फाल्ट आने व बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण बंद पडी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रुक- रुकर हो रही बारिश के मौसम में बिजली न आने से उपभोक्ताओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है जबकि ग्रामीण अंचलों मे केरोसिन (मिट्टी) का तेल बंद होने से बिती रात्रि मे बिजली नही आने से उपभोक्ताओं को अंधेरे में रात काटने को विवश होना पडा। विद्युत उपभोक्ता एस एन चतुर्वेदी सहित अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि आऐ दिन सबस्टेशन की लाईन बराबर फाल्ट मे रहतीं हैं विभाग के अधिकारियों को उपभोक्ताओं द्वारा जब फोन कर सूचना देने की कोशिश करने पर फोन भी रिसिब नही किया जाता जिससे सबस्टेशन से लगायत उपभोक्ताओं को संविदा पर कार्यरत लाईनमैन के सहारे पुरी जबाबदेही हो गई है तथा जर्जर विद्युत तारों का टूटकर कही भी गिर जाना आम बात हो गई जिससे कभी किसी बडी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। विद्युत उपभोक्ताओं ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से सबस्टेशन शाहगंज मे आऐ दिन हो रही बिजली फाल्ट की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal