जड़ी-बूटी दिवस व स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम
जनपद सोनभद् मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
परम पूज्य आयुर्वेद शिरोमणि श्रद्धेय आचार्य श्री के आशीर्वाद से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धेय आचार्य श्री के अवतरण दिवस/जड़ी-बूटी दिवस 4 अगस्त 21 को रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय पर मारवाड़ी धर्मशाला मे उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. श्रद्धेय आचार्य जी का जन्म 4 अगस्त 1972 को हुआ था. आचार्य जी ने आयुर्वेद से संबंधित कई पुस्तकों की रचना की है, उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकें – आयुर्वेद सिद्धान्त रहस्य, आयुर्वेद जड़ी-बूटी रहस्य, भोजन कौतुहलम्, आयुर्वेद महोदधि, अजीर्णामृत मंजरी, विचार क्रांति (नेपाली ग्रंथ). आचार्य बालकृष्ण जी ने शोध के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है अपने सह लेखकों के साथ अब तक 41 शोध पत्र लिख चुके हैं। सभी शोधपत्र योग, आयुर्वेद और दवाइयों से संबन्धित हैं। आचार्य श्री ने विभिन्न विद्यालयों के परिसर में मिलने वाले खाद्य पदार्थों के संबंध में अध्ययन किया और इनकी विश्वसनीयता जानने के लिए प्रयोगशालाओं में इसका परीक्षण भी किया है. आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आचार्य जी ने योग के प्रति भी लोगों को जागरूक बनाने का कार्य कर रहे हैं। आचार्य जी का पूरा जीवन है आयुर्वेद एवं योग को समर्पित रहा है.
आचार्य श्री के जन्मदिवस पर भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री श्री सुनील कुमार चौबे को भारत स्वाभिमान के नगर संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक, प्रमुख योग शिक्षक/ जिला कार्यकारिणी सदस्य पतंजलि योग समिति सुनील कुमार श्रीवास्तव, किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडे, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, वरिष्ठ योग साधक मिठाई लाल सोनी ,युवा भारत जिला महामंत्री/सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा परम श्रद्धेय आचार्य श्री का प्रतिमा /फोटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, योग साधक/योग शिक्षक साथ मिलकर औषधि गुण वाले पौधे जैसे गिलोय, नीम, तुलसी, एलोवेरा, आंवला हरसिंगार, इत्यादि के पौधे नि’शुल्क वितरित किए गए।
तत्पश्चात प्रातः 9:00 से 12:00 के बीच युवा भारत सोनभद्र के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से रक्तदान दे देने वालों में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री श्री सुनील कुमार चौबे, युवा भारत के नगर प्रभारी श्री सुबोध कुमार मिश्र सहित तमाम योग साधकों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान दिया गया|
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्र बहादुर सिंह, लक्ष्मी नारायण पांडे, शेषमणि तिवारी अमरेश चंद्र त्रिपाठी, विनोद कुमार मिश्र, अजय कुमार पांडे, सुबोध कुमार मिश्र, हेमेंद्र कुमार दुबे, उदय कुमार श्रीवास्तव, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल श्रीवास्तव, सुरेश कुमार यादव ,राजेश कुमार, डॉ मनोज चौधरी ,वीरेंद्र कुमार, रामसेवक पांडे ,देवेंद्र श्रीवास्तव, शिवजी राय, विमल कुमार सिंह ,बलदाऊ श्रीवास्तव ,गोपाल दास केसरी, अनिल चौरसिया, जनार्दन यादव, लखन सोनी, सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे.
योग साधक अमरेश चंद्र त्रिपाठी व दयानंद मौर्य द्वारा आचार्य जी के जन्म दिवस पर प्रकाश डालते हुए मनमोहक गीत प्रस्तुत किया गया |