
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कचहरी गेट के पास मुख्य अतिथि का विरोध जताने पहुँचे भाजपा पदाधिकारियों जिला मंत्री दिलीप पांडेय ,दीपक शाह व अधिवक्ता रामलोचन तिवारी व अन्य अधिवक्ताओं में जम कर नोंक झोंक हुई और गरमा गर्मी हुई और मामला बिगड़ते देख प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बीच बचाव किया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया| अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसील तिराहे पर विरोध जताने के बाद यहां पुनः विरोध जताना गलत है ,एमएलसी हम अधिवक्ताओं के कार्यक्रम आये है एक उच्च सदन के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार क्षम्य नहीं है अधिवक्ताओं ने कहा कि यहां राजनीति का मंच ना बनाएं,वहीं भाजपा नेता अधिवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा इस तरह से वैक्सीन के बारे दुष्प्रचार करना देशविरोधी है हमें संस्कार ना सिखाएं ,सपा के लोग कितने संस्कारी हैं पता है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal