
बतौर मुख्य अतिथि सिविल बार शपथ ग्रहण समारोह में जा रहें थे एमएलसी
तहसील तिराहे पर भाजपाइयों ने जताया विरोध , कचहरी गेट पर विरोध पुनः विरोध जताने पर भाजपाइयों व अधिवक्ताओं में हुई तीखी नोंक झोंक
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी सिविल बार एसोशिएशन शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे एमएलसी (स्नातक कोटा) आशुतोष सिन्हा के काफ़िले को तहसील तिराहे पर जिला मंत्री दिलीप पांडेय व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार के अगुवाई में पहले से ही विरोध जताने को तैयार खड़े भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाए और आशुतोष सिन्हा वापस

जाओ व देश विरोधी आशुतोष सिन्हा मुर्दाबाद के नारे लगाए ,विरोध प्रदर्शन व नारे बाजी देख एमएलसी का काफिला तहसील तिराहे से कचहरी ना जाकर आगे विंढमगंज की ओर बढ़ गया| इसके बाद भाजपा नेता कचहरी गेट पहुँच गए और कुछ देर शपथ समारोह में शामिल होने आ रहे एमएलसी का काफिला जैसे ही दुद्धी मुंसिफ कोर्ट के प्रवेश को तहसील तिराहे से आता दिखाई दिया एक बार पुनः भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाए व विरोध प्रदर्शन कर वापस जाओ के नारे लगाए ,इस दौरान अधिवक्ताओं व भाजपा नेताओं में जमकर झड़प हुई | भाजपाइयों का कहना था कि सिन्हा ने कुछ दिनों पूर्व कोरोना के वैक्सीन पर विवादित बयान दिया था इस वैक्सीन से नपुंसकता फैलने की बात कहीं थी ,ऐसे देश विरोधी व्यक्ति का विरोध है ,वहीं अधिवक्ताओं ने कहा कि एमएलसी श्री सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि यहां समारोह में शामिल होने आए है और कचहरी गेट व परिसर पर अतिथि का अपमान बर्दाश्त नहीं है, इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस पर भी जमकर भड़ास निकाली और अपमान कराने में शामिल होने की बात कही|इस दौरान ,दीपक शाह ,प्रेम नारायण उर्फ मोनू ,सुमित सोनी ,संजीव तिवारी ,मनीष जायसवाल,धनंजय रावत मौजूद रहें|

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal