समर जायसवाल-
बतौर मुख्य अतिथि सिविल बार शपथ ग्रहण समारोह में जा रहें थे एमएलसी
तहसील तिराहे पर भाजपाइयों ने जताया विरोध , कचहरी गेट पर विरोध पुनः विरोध जताने पर भाजपाइयों व अधिवक्ताओं में हुई तीखी नोंक झोंक
दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी सिविल बार एसोशिएशन शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने जा रहे एमएलसी (स्नातक कोटा) आशुतोष सिन्हा के काफ़िले को तहसील तिराहे पर जिला मंत्री दिलीप पांडेय व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार के अगुवाई में पहले से ही विरोध जताने को तैयार खड़े भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाए और आशुतोष सिन्हा वापस जाओ व देश विरोधी आशुतोष सिन्हा मुर्दाबाद के नारे लगाए ,विरोध प्रदर्शन व नारे बाजी देख एमएलसी का काफिला तहसील तिराहे से कचहरी ना जाकर आगे विंढमगंज की ओर बढ़ गया| इसके बाद भाजपा नेता कचहरी गेट पहुँच गए और कुछ देर शपथ समारोह में शामिल होने आ रहे एमएलसी का काफिला जैसे ही दुद्धी मुंसिफ कोर्ट के प्रवेश को तहसील तिराहे से आता दिखाई दिया एक बार पुनः भाजपाइयों ने काले झंडे दिखाए व विरोध प्रदर्शन कर वापस जाओ के नारे लगाए ,इस दौरान अधिवक्ताओं व भाजपा नेताओं में जमकर झड़प हुई | भाजपाइयों का कहना था कि सिन्हा ने कुछ दिनों पूर्व कोरोना के वैक्सीन पर विवादित बयान दिया था इस वैक्सीन से नपुंसकता फैलने की बात कहीं थी ,ऐसे देश विरोधी व्यक्ति का विरोध है ,वहीं अधिवक्ताओं ने कहा कि एमएलसी श्री सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि यहां समारोह में शामिल होने आए है और कचहरी गेट व परिसर पर अतिथि का अपमान बर्दाश्त नहीं है, इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस पर भी जमकर भड़ास निकाली और अपमान कराने में शामिल होने की बात कही|इस दौरान ,दीपक शाह ,प्रेम नारायण उर्फ मोनू ,सुमित सोनी ,संजीव तिवारी ,मनीष जायसवाल,धनंजय रावत मौजूद रहें|
मुख्य अतिथि एमएलसी को काले झंडे दिखाने पर अधिवक्ता व भजपाई आमने सामने
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील तिराहे पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद कचहरी गेट के पास मुख्य अतिथि का विरोध जताने पहुँचे भाजपा पदाधिकारियों जिला मंत्री दिलीप पांडेय ,दीपक शाह व अधिवक्ता रामलोचन तिवारी व अन्य अधिवक्ताओं में जम कर नोंक झोंक हुई और गरमा गर्मी हुई और मामला बिगड़ते देख प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बीच बचाव किया और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया| अधिवक्ताओं का कहना था कि तहसील तिराहे पर विरोध जताने के बाद यहां पुनः विरोध जताना गलत है ,एमएलसी हम अधिवक्ताओं के कार्यक्रम आये है एक उच्च सदन के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार क्षम्य नहीं है अधिवक्ताओं ने कहा कि यहां राजनीति का मंच ना बनाएं,वहीं भाजपा नेता अधिवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा कि एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा इस तरह से वैक्सीन के बारे दुष्प्रचार करना देशविरोधी है हमें संस्कार ना सिखाएं ,सपा के लोग कितने संस्कारी हैं पता है|