
बीजपुर (सोनभद्र) डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की दसवीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता हासिल की है। इससे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। अख्तर रजा ने 97•4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हर्ष यादव–96%., रानू –94•4%, ममता जायसवाल –93•6%, रितिक कुमार सिंह एवं उत्सव कुमार सिन्हा –93•4%, अंक प्राप्त कर टाप पांच में अपना नाम दर्ज कराया है। विद्यालय के बारह छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल हुए हैं। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस कोविड 19 के संकट काल में एन टी पी सी प्रबंधन के सहयोग एवं प्रोत्साहन की भी सराहना की है। राजकुमार ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं एनटीपीसी रिहंद के आवासीय परिसर स्थित सेंट जोसेफ विद्यालय का दशवी बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत सफल रहा।विद्यालय में कुल 63 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमे सभी छात्र छात्राएं सफल रही।प्रथम सुहानी तिवारी 99.6 व जोएल जिम्मी 99.6 द्वितीय स्थान पर खुशी 99.2 व तृतीय स्थान पर प्रेमराज 98.4 प्रतिशत रहा।विद्यालय के फादर वेश्टिस्ट दसोज ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal