समर जायसवाल-

दुद्धी प्राचीन शिवाजी तालाब पश्चिमी छोर पर होगा निर्माण दुद्धी सोनभद्र प्राचीन शिवाजी तालाब पर विधायक निधि के 12 लाख रुपए की लागत से पश्चिमी छोर पर छठ माता व्रत धारी भक्तों के लिए जनप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने गत छठ पर्व पर प्राचीन शिवाजी तलाव पर भक्तों के बीच घोषणा किया था कि पश्चिमी छोर पर भक्तों के लिए सेड और सीढ़ी का निर्माण करेंगे, परंतु वैश्विक महामारी कोरोना के कारण समय से कार्य नहीं हो पाया था,

जैसे ही सरकार के द्वारा बजट निधि को प्राप्त हुआ, अपने वादों पर खरा उतरते हुए माननीय विधायक द्वारा आज भूमि पूजन नारियल तोड़कर वैदिक मंत्रोच्चारण व शंखनाद के बीच प्रारंभ किया गया, भारतीय सनातन परंपरा अनुसार विधि विधान से पूजन का कार्य संपन्न हुआ, विधायक के साथ पूजन कार्य में संयुक्त रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष राज कुमार अग्रहरि द्वारा शुभ कार्य का प्रारंभ कराया गया, जल्द ही दुद्धी के प्राचीन रमणीक शिवाजी तालाब पर सेड व सीढ़ी बनकर तैयार होगा और भक्तों को इसका लाभ मिल सकेगा l इस मौके पर विधायक पुत्र रंगराजन चेरों,दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त, सचिव दुद्धी बार एसोसिएशन प्रदीप कुमार जयसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, गोरख नाथ अग्रहरि, सहित दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal