
रामजियावन गुप्ता बीजपुर(सोनभद्र)अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन डॉ० राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को बीजपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर सन्तोष ब्यक्त किया। सोमवार की सुबह थाने पहुँचे ए एस पी श्री सिंह ने सबसे पहले कार्यालय, मेस, बैरक, साफ सफाई, मालखाना, रखरखाव,

अभिलेख , महिला हेल्प डेस्क सहित परिसर में खड़े लावारिस एंव कंडम वाहनों के बारे मे परिसर का भृमण कर जानकारी हासिल की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह से इलाके में नशे तथा अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चला कर करवाई करने का निर्देश दिया।

उन्हों ने श्रावण मास में जरहा स्थिति मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को लगने वाले मेले को लेकर पीस कमेटी और अन्य त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के किये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक देवतानन्द सिंह, उप निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय, हे. मु.राजकुमार यादव, का. मु.यशवंत सिंह, महिला का.उमावती, मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal