शाहगंज-सोनभद्र- मुखबिर की सूचना पर बिती रात दो गाडियों को बिना नंबर एकसाथ जाते देख जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो चालक तेज रफ्तार कर गाड़ी

लेकर भागने लगें तब आनन-फानन में पुलिस ने पिछाकर गाड़ी को पकड़ा लेकिन दोनों गाडियों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। कस्बा

चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि बिती रात पशुओं से भरी दो गाडियों मे निर्दयतापूर्वक लदे 16 पशुओं को पशु तश्करो से मुक्त कराया एवं उक्त दोनों

वाहनों को कब्जे में लेकर मु०अ०सं०37/21 धारा 3/5 क/8 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा पशु डाक्टर से पशुओं का मेडिकल कराकर पशुओं को गौशाला में भेजने की बात कही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal