समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| शिवाजी मराठा तालाब में डूबे युवक का शव तैराकों ने घंटे भर तालाब के पानी मे खोजबीन के बाद ढूंढ निकाला ,जिसकी पहचान सीओ आफिस में तैनात मुंशी के भाई के रूप में हुई|युवक कुछ दिनों पूर्व अपने भाई के यहां दुद्धी घूमने आया था |
तालाब में डूबे युवक को लगभग ब1 घंटे भर बाद रात्रि 8 बजकर 40 मिनट पर तैराकों ने काफी खोजबीन के बाद नदी से बाहर निकाला, युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय अविनाश पाल पुत्र स्व अमरनाथ पाल निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई , आनन फानन में पुलिसकर्मी वाहन से अचेतावस्था में युवक को लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुँचे जहां चिकित्सक संजीव कुमार ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया, मृतक युवक सीओ आफिस में तैनात मुंशी विकास पाल का भाई बताया जा रहा है। जो बीते कई दिनों से भाई के साथ यहीं दुद्धी में रह रहा था अभी दो दिन युवक का भाई विकास पाल इन दिनों छुट्टी पर घर गए थे,और युवक अविनाश दुद्धी में था कि अचानक घटना घट गई ,घटना किन परिस्थितियों में हुई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है|युवक तालाब के पास स्थित एक मकान में किराए पर भाई के साथ रहता था|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal