हनुमान मंदिर पिकनिक मनाने गए युवक की झापी दाह झरने में डूबने से हुई मौत,
गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद सुबह हाथ लगा शव,

अनपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पंचनामा, मृतक के परिजनों को शव किया सुपुर्द
सोनभद्र । अनपरा थाना क्षेत्र अनपरा निवासी 26 वर्षीय युवक की अनपरा के हनुमान मंदिर के झापी दाह झरने में डूबने से मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनपरा निवासी मनीष कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद अपने दोस्तों के साथ अनपरा के हनुमान मंदिर झापी दाह झरने पर पिकनिक मनाने गया था।
पिकनिक के दौरान वह झरने पर नहाने गया और पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी मे चला गया। दोस्तो के द्वारा शोर मचाने पर लोग इकट्ठा हुए और गोताखोरों के मदद से युवक की तलाश की गयी लेकिन देर शाम तक गोताखोरों के हाथ मनीष का शव नही लगा था।
बुधवार तड़के सुबह गोताखोरों ने पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया तो मनीष का शव हाथ लगा। अनपरा कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में रेनुसागर चौकी प्रभारी वंश नरायण राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज कार्यवाही की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal