
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सीएसआर अनुभाग ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत सोमवार को स्टेशन के समीपवर्ती ग्राम सभा डोड़हर, बीजपुर एवं सिरसोती के किसानों को पौधे वितरित किए । कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी रिहंद स्थित प्रशासनिक भवन के प्रेक्षागृह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) एस वी डी रवि कुमार ने किया |
इससे पूर्व फरवरी माह में ग्रामीण किसानों हेतु पाँच दिवसीय कृषक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था। जिसमें ग्रामीण किसानों को खेती में विशेष लाभ के नुस्खों से अवगत कराया गया था | इस कार्यशाला से ग्रामीणों को कृषि कार्य में बहुत सहायता मीली थी। इसी क्रम में एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के सीएसआर अनुभाग ने ग्रामीणों को चार हज़ार फलदार पौधे बांटे जिनमें नींबू , अमरूद , पपीते आदि के पौधे सम्मिलित हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal