रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय बाजार के बिभिन्न स्थानों पर घरों से निकलने वाला नाबदान का गंदा पानी रेनुकोट बीजपुर राजमार्ग पर सीधे बहाए जाने से लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। बताया जाता है कि बाजार में ब्यवसाई मकान तो सड़क किनारे बनवा लिए हैं लेकिन घरों से निकलने वाले नाबदान के गंदे पानी की निकाशी के लिए समुचित प्रबंध नही किये हैं जिसके कारण गंदे पानी को सीधे रेनुकोट बीजपुर राजमार्ग पर बहाया जा रहा है। लम्बे समय से पानी के बहाव से सड़क बीचों बीच कट कर अब नाली में तब्दील हो चुकी है जिसके कारण वाहनों के आने जाने से पैदल चलने वालों पर गंदे पानी का छीटा पड़ता है और दुपहिया वाहन चालक सड़क खराब होने से गिर कर आएदिन चोटिल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुनर्वास प्रथम से लेकर स्वागत गेट के बीच लगभग आधा दर्जन स्थानों पर गंदे पानी की सड़क पर निकाशी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से इन पर करवाई और सड़क पर पानी बहाने से रोक की माँग की है।