समर जायसवाल-
दुद्धी । साप्ताहिक लॉकडाउन होने के बाद भी आज चिलचिलाती धूप में सड़कों पर बगैर मास्क लगाएं घूमने वाले दर्जनों लोगों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया इतना ही नहीं लॉकडाउन बंदी होने के बावजूद भी कई दुकाने खुली देखी और बाजार में अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ एकत्र लोगों को पुलिस ने गश्त के दौरान देखा वही बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन भी सड़क किनारे इधर-उधर चक्रमण करते देखे गए ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने ऐसे अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे दर्जनों लोगों को पकड़कर कस्टडी में ले लिया और इतना ही नहीं दुकानों के आसपास सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े किए वाहनों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया ।पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया लोग इधर-उधर भागते दौड़ते नजर आए । पुलिस का कहना है कि शनिवार और रविवार लॉकडाउन बंदी है केवल आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति है लेकिन कुछ दुकानदार नियमों का उलंघन कर दुकानें खोलें रहते है तथा सड़क किनारे इधर-उधर गलत तरीके से खड़े दो पहिया वाहनों , बगैर माक्स लगाए घूमते रहते हैं पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम कसने और शासन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन पूरी तरह पाबंद रखने की दिशा में कार्य कर रहे हैं । पुलिस ने बताया कि शासन ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक सभी तरह की दुकानें को खोले जाने का निर्देश जारी किया है उसके बाद शनिवार और रविवार पूरी तरह से लॉक डाउन बंदी है उसके बावजूद शनिवार और रविवार को जरूरत से ज्यादा लोग अपनी दुकान खोलें रहते हैं और पुलिस को देख कर दुकानें बंद कर इधर उधर छुप जाते हैं और घूमने लगते हैं ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दर्जनों लोगों को सख्त चेतावनी देकर और कागजों पर लिखवा कर छोड़ा गया है और एक दर्जन वाहन से जुर्माना वसूल किया गया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal