रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) शुक्रवार रात से 33 हजार की मेनलाइन में फाल्ट आने के कारण लगभग सौ गाँवों की बिजली गायब हो गयी है। अचानक बिजली गायब होने से भीषण गर्मी और उमस के कारण बच्चे बुजुर्ग सहित लोग घरों में उबल रहे हैं। समूचे दिन शनिवार को फाल्ट ठीक करने को लेकर लाइनमैन जंगलों की खाक छानते रहे लेकिन देर शाम तक सफलता हासिल नही हुई। बताया जाता है कि फाल्ट पिपरी से आने वाली 33 हजार की मेनलाइन में कहीं हुआ है जिसके कारण केवल एक फेश बिजली सबस्टेशनों में आ रही थी जिसके कारण ग्रामीण इलाके के सौ गाँवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। जानकारी लेने पर बताया गया कि म्योरपुर, बभनी, नधिरा, बीजपुर सबस्टेशन से जुड़े सभी गाँवों की बिजली पिछले 30 घण्टे के अधिक समय से गायब है। सूत्रों के अनुसार जर्जर उपकरण के कारण आएदिन फाल्ट की यह समस्या कोढ़ में खाज़ बनी हुई है। एक तो इलाके में भीषण गर्मी और उमस ऊपर से आएदिन बिजली की समस्या लोगों को पसीने पसीने कर दिया है। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि म्योरपुर और पिपरी के बीच जंगल मे कहीं फाल्ट हुआ है कोशिश जारी है जैसे ही ठीक होगा आपूर्ति बहाल की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal