विद्युत आपूर्ति बे पटरी उमस भरी गर्मी से त्रस्त ग्रामीण

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर,गोविन्दपुर, व लीलासी फीडर के करीब 40 गांव में पिछले 24 धण्टे से विजली आपूर्ति बे पटरी हो गयी है उपभोगता नशिम,अयूब,पंकज,अभिषेक,राजू केशरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बे पटरी हो गयी है आय दिन 33 हजार 11 हजार की लाईन में कोई न कोई खराबी आ जा रही है जिसे विद्युत कर्मचारी समय रहते नही ठीक कर पा रहे है ग्रामीणों का कहना है जल्द विद्युत आपूर्ति बाहाल नही किया गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ आरिफ ने बताया कि 33 हजार की एक फेस लाईन नही आ रही है कल एक बजे रात से ही गायब है विद्युत कर्मी सुबह से ही पेट्रोलिंग में लगे है विद्युत विभाग के अवर अभियंता टी. आर.गौतम ने बताया कि पिपरी सब स्टेशन से 33 हजार की लाइन जंगली रास्ता से आई है जो एक फेस के सप्लाई औरहवा सब स्टेशन को नही दे रही है विद्युत विभाग के लाइन मैंन युद्धस्तर पर फाल्ट ढूंढने में सुबह से लगे है शाम तक विद्युत आपूर्ति बाहाल कर दिया जाएगा उन्होंने ने बताया कि जंगली रस्ता होने के कारण इन दिनों बारिश भी रुक रुक के हो रही बड़े पेड़ तारो से टकरा जा रहे है जिस कारण आय दिन विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।

Translate »