पौधे हमे फल के साथ ऑक्सीजन व इमारती लकड़ी प्रदान करती है-प्रधान
कोन/सोनभद्र()- रविवार को मुख्यमंत्री के 25 करोड़ पौधरोपण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते कोन ग्राम प्रधान सन्तोष पासवान व कोन ब्लाक के नोडल अधिकारी कांसीराम ठाकुर ने सयुक्त रूप से कोन पुरानी तालाब पर सैकड़ो पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकतंत्र सेनानी रामश्रुगांर पासवान ने कहा कि पौधे हमेशा बच्चों की तरह होते हैं जो शुरु से ही प्राथमिक
स्तर से ही इनकी देखभाल करनी चाहिए जिनके तैयार होने पर कई तरह के फायदे होते हैं शुद्ध वातावरण फल व इमारती लकड़ियां तैयार होती हैं जिनसे आर्थिक सहायता भी होती है यदि एक गरीब परिवार शुरु में यदि दस पौधे लगा लिया तो दस वर्षों के बाद ही उन्हें खाने और बेंचने के लिए फल और इमारती लकड़ियां मिलती हैं जिन्हें बेंचकर अपने बच्चों की शादी-विवाह भी कर सकते हैं। प्रर्यावरण को शुद्ध रखेगा जिससे आक्सिजन मिलेगा और बिमारियों से निजात मिलेगा इसलिए हर व्यक्ति को पौधे लगाना चाहिए वही ग्राम प्रधान ने कहा हमारे लिए केवल एक वृक्ष लगाने तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हम सभी के दायित्व को बताने वाला एक अवसर भी है। वर्तमान परिवेश में कोविड-19 में जिस प्रकार देश में ऑक्सीजन के कमी के चलते बहुत सारे लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी यदि हम वृक्षारोपण करते हैं और उन्हें बचा लेते हैं तो वह वृक्ष हमें 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करते हैं प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पर्यावरण की रक्षा के लिए व अपने आस पास के वातावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त रखने हेतु वृक्षारोपण किया जाना आवश्यक है और हमे पर्यावरण को स्वच्छ व समृद्ध रखने का संकल्प लेकर नियमित रुप से वृक्षारोपण करना चाहिए कार्यक्रम दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार,प्रभास पांडे,श्याम राज,अजय कुमार,भूपेन्द्र,अनुज तिवारी ,ओमप्रकाश आदि दर्जनों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।