बभनी-सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत रंदह में मनरेगा के तहत जेसीबी से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। राकेश गुप्ता, राजू प्रसाद, संदीप गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, संजय, गुड्डू, हीरालाल,मानसिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ईमली के पेड़ से हीरालाल के
घर तक दो सौ पचास मीटर के सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो रात दिन जेसीबी से काम कराया जा रहा है जिससे सभी नियमों को ताख पर रखकर कोरोनाकाल जैसी मुसीबतों से जूझ रहे लोगों का निवाला भी छीन लिया गया। अभी ग्राम पंचायतों में काम शुरु होते ही गड़बड़ी देखने को मिली जब इस
संबंध में ग्राम प्रधान संजय कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मैं मनरेगा का काम किसी भी कीमत पर जेसीबी से नहीं होने दुंगा और हमारी गैर मौजूदगी में दूसरे लोग अपनी जमीन का समतलीकरण करा रहे थे वही कुछ मिट्टी रोड के किनारे डाल दीए जो मैं आने के बाद मना कर दिया। अपने गांव की दुर्व्यवस्था को देखते हुए मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रवि कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वहीं पर कोई निजी जमीन का समतलीकरण करा रहा था।