नगरवासियों ने नपाध्यक्ष से कार्यवाही की मांग।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा में सीमेंट फैक्ट्री के जवाने बने खाली वर्षों से बने आवास जहां जंगली जानवरों के साथ बन्दरो का बसेरा बन गया है वहीं पुरा कालोनी परिसर छुट्टा पशुओं का चारागाह बन गया है। जिससे नगरवासियों के फसलों और बागवानीयो को पशुओं व्दारा नुकसान किया जा रहा है वहीं रात के अंधेरे में
कालोनी परिसर के मुख्य सड़क पर बैठे रहने के साथ पशुओं के जमावड़े के साथ आम लोगों को राहत चलना जहां गोबरो से मुश्किल हो रहा है वहीं छोटे बड़े वाहनों के लिए हमेशा दुर्घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है। वहीं बन्दरो के घरों में घुस कर उत्पात मचाने के साथ छोटे बड़े बच्चों को काटने से नगर वासियों में दहशत फैला हुआ है। उक्त सम्बन्ध में अमित कुमार सिंह राजकुमार भगवान दास मौर्य, बंशराज राजन सिंह नितिश कुमार एस के गुप्ता इत्यादि लोगों ने विभागीय अधिकारियों समेत नपाध्यक्ष से छुट्टा पशुओं और बन्दरो के आतंक पर अविलंब अंकुश लगाने की मांग की है।