बीजपुर मार्ग पर लग रहा भीषण जाम

ओवरलोड ट्रक के संचालन के कारण लग रही जाम

जमतिहवा नाला के पास बालू लदे ट्रक के पहाड़ी में टकराने के कारण लग रही जाम

म्योरपुर/पंकज सिंह

मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर घण्टो जाम लगने से आम जन मानस त्रस्त है ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिदिन घण्टो जाम लगने से मजदूर मजदूरी करने नही जा पा रहे है दूध ब्योसाइ समय से दूध बेचने नही जा पा रहे सब्जी के कारोबारी समय से सब्जी नही ला पा रहे है सबसे बड़ी समस्या इस दिनों सीएचसी म्योरपुर व बभनी से रेफर मरीजो को समय से एम्बुलेंस जिला अस्पताल नही पहुचा पा रही है आलम यह है कि प्रसव के लिये आयी महिलाओं को एम्बुलेंस में ही

प्रसव हो जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम मोड़ के आगे जमतिहवा नाला से रवाईसिंह घाट के 2 किलोमीटर आगे तक प्रितिदिन भीषण जाम लग रही है पुलिस व ट्रैफिक पुलिस सिर्फ कोरम पूरा कर पल्ला झाड़ ले रही है ग्रामीण जीत सिंह,मोहन,शिव पूजन,राम प्रकाश,गुलशेर का कहना है कि नदी से परमिट वाला बालू उठान बन्द जरूर है लेकिन ट्रक संचालक डम्प बालू ओवर लोड़ कर के ले जा रहे है जिस कारण जमतिहवा नाला व रवाईसिंह घाट के पास या तो दुर्धटनाग्रस्त हो जा रहे है या चढ़ाई नही चहड़ पाने के कारण रोड़ जाम कर दे रहे है जिस

कारण आम जन मानस को भारी परेशानी उठानी पढ़ रही है दो धण्टे से जाम में फंसे अपर चिकित्साधिकारी डाक्टर वाई प्रसाद ने कहा कि कोरोना टिका करन की समीक्षा करने जा रहा हु पिछले दो धण्टे से जाम में फंसा हु मात्र दो से तीन किलोमीटर जंगली रास्ते मे भीषण जाम लग रही है उन्होंने कहा कि कहि ट्रक दुर्धटनाग्रस्त हो जा रही है तो कही चड़ाई पर खराब हो जाने के कारण भीषण जाम लग रही है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इन ओर आकृष्ट कराते हुए रोड़ पर ओवर लोग ट्रको का संचालन बन्द कराये जाने की तत्काल मांग की है।

Translate »