शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे के पंचायत भवन शाहगंज में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान, दस्त नियंत्रण अभियान पखवाड़ा की बैठक संपन्न हुई जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशान खान शामिल रहे।
पंचायत भवन में ए एन एम प्रतिमा शर्मा ,आशा गीता मिश्रा, हेमलता पटेल, इन सभी लोगों ने क्रमशः
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक तथा कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान में 18 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना प्रस्तावित है ग्राम पंचायत में जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक लोग इस टीकाकरण अभियान में शामिल होकर शत- प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। आशा गीता मिश्रा ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण हेतु घरों के आसपास सफाई रात्रि में
मच्छरदानी का प्रयोग एवं फुल आस्तीन के कपड़े मच्छरों से बचाव हेतु अवश्य पहने ,तथा स्वच्छ पेयजल हेतु इंडिया मार्का हैंडपंप का ही प्रयोग अनिवार्य रूप से करें बांसी एवं प्रदूषित भोजन का प्रयोग न करें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि अपने आसपास व्यक्तिगत साफ-सफाई का प्रयोग करें तथा किसी भी गड्ढे में गंदे पानी का जल जमाव एकत्रित न होने दें ,एवं खुले में शौच न करें, घर में बने शौचालय का प्रयोग नियमित करें साथ ही साथ कुपोषित बच्चों का भी विशेष ध्यान रखते हुए सत्र टीकाकरण में उपस्थित होकर अपने शिशुओं को विभिन्न रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य करवाएं ग्राम पंचायत के सभी लोग कोविड-19 अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष के लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण अवश्य करवाएं किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर सरकारी सेवार्थ 102, 108, का प्रयोग करें। पंचायत भवन में ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता समिति शाहगंज का गठन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्य हरिवंश केशरी, रामेश्वर पांडेय, गेनिया देवी, राजा विश्वकर्मा, शंकर, चमेला एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य बेलाटांड़ रोहित चंद्रवंशी,मानवाधिकार सदस्य अशोक कुमार शर्मा,संजय सिंह समेत दर्जनों पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal