ओबरा-सोनभद्र(सतीश चौबे)- छात्र नेता अरविंद सोनी ने बुधवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्र नेता अरविंद सोनी ने मांग की है कि पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में घूम रहे छुट्टा

पशुओं से रहवासियों को आये दिन सामने समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मार्गों पर आवारा जानवरों के बैठे होने से बड़ी घटना हुआ दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है, और राहगीरों के वाहनों से दुर्घटनाग्रस्त होकर जानवर भी चोटिल हो रहे हैंI आवारा पशुओं से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है , साथ ही कचड़े वाले स्थानों पर भी जानवर वृहद संख्या में इकठा होकर गंदगी को फैलाने का काम कर रहे है। ईओ मे तत्काल कैटल कैप्चर वेहिकल को रवाना करने का आश्वासन दिया वहीं दुसरी ओर स्टेडियम में प्रर्याप्त लाइट लगवाने की भी मॉग की गई, ताकि खिलाड़ीयों को देर शाम दिक्ककों का सामना न करना पड़े।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal