
म्योरपुर ग्राम प्रधान के अथक प्रयास के बाद जगमगाने लगा कस्बा
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल के अथक प्रयास के बाद मंगलवार को हनुमान मन्दिर छठ से हिन्डाल्को पार्क तक हर पोल पर स्ट्रीट लाईट लगने से कस्बे में रौनक आ गयी ग्रामीण रवि सोनी,विजेंद्र गुप्ता,अनूज गुप्ता,इरफान खान ने कहा कि बरसात के मौसम में हर पोल पर स्ट्रीट लाइट लगने से रात्रि में जहरीले जन्तुओ का भय कम होगा लोग आसानी से पूरे कस्बे का भृमण कर अपने घर बिना जहरीले जन्तु के भय का आ जा सकेंगे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि अभी 59 स्ट्रीट लाइट आयी है और लाईटो को मंगाया गया है उन्होंने कहा खेल मैदान में भी बड़ी स्ट्रीट लाईट जल्द लगवाई

जाएगी जिससे ग्रामीण रात्रि में भी खेल मैदान पर अपना समय बिता सकेंगे बताते चले कि बिरान रहने वाला कस्बा स्ट्रीट लाईट लगने से जैसे मानो जगमगा गया हो ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का इस पुनीत कार्य के लिये आभार ब्यक्त किया है।इस दौरान रियाज आलम,अमित रावत,दीपक अग्रहरि आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal