
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर पुलिस ने सोमवार को शांति भंग की आशंका में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के 16 ब्यक्तियो को जेल रवाना कर दिया थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने बताया कल खन्ता गांव से पिकनिक मना वापस आ रहे दो गुट आपस मे भीड़ गए जिन्हें पकड़ कर हिरासत में लिया गया था तथा लौबन्ध गांव के 6 ब्यक्ति,डडीहरा गांव के 2 ब्यक्ति तथा रास पहरी गांव का 1 ब्यक्ति को शान्ति भंग के स्तिथि में पकड़ा गया था कल पिकनिक मना वापस आ रहे 7 ब्यक्ति रास्ते मे किसी बात को लेकर उलझ गए थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था पकड़े गए 7 लोग सहित 16 ब्यक्तियों को धारा 151 के अंतर्गत चलान कर न्यायालय भेज दिया गया उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया पिकनिक का लुप्त उठाये लेकिन अराजकता ना फैलाये उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अराजकता फैलाने वालों की जगह जेल में होगी अब रविवार को खन्ता पिकनिक स्पार्ट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal