संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले वार परसौना गांव के ओम प्रकाश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में चुर्क चौकी प्रभारी के ऊपर कार्रवाई करने एवं चुर्क चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह के ऊपर मारपीट के मामले में एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए तहरीर मे उन्होंने बताया कि मेरी चाची पार्वती देवी ने अपने बेटे और बहू के
साथ मिलकर मुझे तथा मेरे मां को मारा पीटा गया जब मैं चुर्क चौकी में तहरीर दिया तो चुर्क चौकी इंचार्ज द्वारा तहरीर लेने से मना कर दिया गया तथा मुझे चौकी में बुलाकर मारा पीटा गया था तथा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मेरे ही ऊपर 151 की कार्रवाई कर मुझे जेल भेज दिया गया जबकि मुझे मारने वाले आरोपियों को कुछ भी नहीं किया गया। मेरे ना रहने पर मेरे घर की महिलाओं के साथ चुर्क चौकी इंचार्ज द्वारा अभद्रता किया गया प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के लिए एक आवेदन दिया गया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा बताया गया की चार लोगों पर 151की कार्रवाई की गई है