ओम प्रकाश रावत -(विंढमगंज सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र- थाना क्षेत्र से सटे कोन थाना अंतर्गत कुड़वा ग्राम पंचायत में आज अपने बुआ के मौत के बाद दसवां के कार्यक्रम में बाल दाढ़ी घाट पर बनवाने के समय लगभग 4:00 बजे तेज चमक व बारिश के दौरान आकाशिय बिजली गिरने से कृष्णा यादव 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव ,शिव कुमार यादव 45 वर्ष पुत्र हे लाल यादव की मौत हो गई तथा सुरेश यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र तपेश्वर यादव व सुरेश कुशवाहा 60पुत्र बिरझु कुशवाहा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसे परिजनों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाया गया जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद ने उक्त लाए गए चारों लोगों को देख कर दो लोगों को मृत घोषित किया तथा दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल हेतु और रेफर किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड चोपन के अंतर्गत कोन थाना क्षेत्र के कुडवा ग्राम पंचायत में आज अपने बुआ के मौत के बाद दसवां के कार्यक्रम में घर के सारे परिजन व सगे सम्बंधित लोग घाट पर बाल दाढ़ी बनवा ही रहे थे कि लगभग 4:00 बजे के लगभग आकाशीय बिजली चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई बारिश से इधर-उधर भागने के दौरान एक नीम के पेड़ के नीचे लोग जा छुपे। आकाशिय बिजली चमकने से नीम के पेड़ के नीचे छुपे कृष्णा यादव उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दशरथ यादव, शिव कुमार यादव उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र हेमलाल यादव तथा सुरेश यादव उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र तपेश्वर यादव सुरेश कुशवाहा चपेट में आ गये व गस्त खाकर चारो वहीं पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन से विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चारों को लेकर पहुंचे जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद में उक्त चारो को देखकर कृष्णा यादव व शिव कुमार यादव को मृत घोषित किया तथा सुरेश यादव , सुरेश कुशवाहा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल हेतु और रेफर कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई जहां एक और बुआ के मौत के बाद क्रिया क्रम में लोग मशगूल थे वहीं दूसरी तरफ घर के ही सदस्य की मौत से पहाड़ा पूरे परिवार पर गिर गया एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत व दो की हालत गंभीर सुन पूरे पंचायत में हाहाकार मच गया।