
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)पर्व सूचना के अनुसार रविवार की दोपहर सिरसोती स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम पंचायत की खुली बैठक ग्राम प्रधान विजय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुयी।बैठक में विकास कार्यो को गति देने के साथ,सड़क निर्माण,विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन,सिंचाई कूप आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।बैठक में ग्राम प्रधान,बीडीसी व सदस्यों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण कराया जाय इस पर जोर दिया और गांव का सौंदर्य करण पर विशेष बल दिया गया।इस मौके पर कमला यादव,कृष्णानंद ,ब्रम्हानंद,रमाशंकर,रामधारी, जवाहर सिंह,बल मुकुंद,किसमत,प्रेममती,अनिता देवी के साथ काफी संख्या में सदस्यगण व ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal