
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। राजकीय कृषि बीज भंडार में किसानों को बीज न मिलने से वापस लौटना पड़ रहा है किसानों ने बताया कि बीज भंडार में कब बीज आता है पता ही नहीं चलता आनन-फानन में धान की बीज बांटकर बैठ गए हम लोगों के खेत तैयार कर बीज के अभाव में पड़े हुए हैं और गोदाम में बीज होने के बावजूद बीज नहीं मिल रहा है पूर्व जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए सरकार बीज समय से उपलब्ध कराती है और वहीं कुछ व्यवसाई भी कई कास्तकारों के रेकार्ड दिखाकर बाजारों में भी बेंचने लगते हैं और वास्तविक किसान बीज के अभाव में गोदाम के चक्कर लगाते फिरते हैं हमारे क्षेत्र की जमीन सही न होने के कारण हल्के

बीजों की आवश्यकता होती है और यहां अधिक दिनों में तैयार होने वाली बीज भेंज दी जाती है हमारे यहां कम समय में तैयार होने वाली फसलों के बीज की आवश्यकता है। इस संबंध में प्रभारी कृषि अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कुछ बीज हमारे गोदाम में रखा है हमें जितना बांटने का आदेश था हमने बांट दिया अबतक बांटने का कोई आदेश नहीं आया है। प्रर्दशन के दौरान जगदीश अशर्फी राधेश्याम लालचंद्र राजदेव राज कुमार राम देवान हीरा सिंह देवराम समेत अन्य किसान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal