सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)-: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 26 जून शनिवार को होगा इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। सकुशल नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है सुरक्षा के लिए भारी फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वीडियो कैमरे से नामांकन प्रक्रिया की निगरानी होगी नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावकों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने
जिला प्रशासन का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया को पूरी कराने का निर्देश दिया है। राज्य स्तर पर अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रशासन तैयारी में जुटा है शुक्रवार को पूरे दिन कलेक्ट्रेट में नामांकन और मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बैरेकेडिंग आदि का कार्य चलता रहा। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम के एस पांडेय और सीओ राजकुमार तिवारी ने नामांकन स्थल का जायजा लिया सीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर किन-किन स्थानों पर फोर्स तैनात रहेगी इसकी रिपोर्ट तैयार की शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होगा। इसके बाद से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 जून की पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों को वापस लेने का समय निर्धारित है तथा तीन जुलाई की पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतों की गणना कार्य समाप्ति तक होगा उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।