
म्योरपुर/पंकज सिंह
मूर्धवा बीजपुर मॉर्ग के बीच रवाई सिंह घाट पर मूर्धवा की तरफ से आ रही 18 चक्का ट्रक शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे खराब हो गयी ।जिससे उक्त मॉर्ग पर भयंकर जाम लग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जाम की वजह से बियामोड और जमतिहवा नाला तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी है। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने के प्रयास में लगी हुई थी लेकिन शाम पौने सात बजे तक जाम नही हट सका था।

बताते चले कि हाथीनाला दूधी मॉर्ग के बीच लौआ नदी में रपटा बहने से उस रूट की बसे और अन्य वाहन इसी मॉर्ग से गुजर रही है। जाम लगने से रेनुकूट से घर वापस आने वाले दिहाड़ी मजदूर और अन्य यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस खराब वाहन को मुख्य सड़क से हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था में लगी है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					