*कोन।* कोन में शुक्रवार को 173 लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोन के माडर्न इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में कैम्प लगाकर 143 लोगो को कोवीड वैक्सीन लगाई गई जिसमे 18+ उम्र के 120 लोग व 45+उम्र के 17 लोगो को प्रथम डोज वैक्सीन लगाया गया तो वहीं 45+उम्र के 6 लोगो को द्वितीय डोज वैक्सीन लगाया गया।साथ ही कोन सरकारी अस्पताल में 18+उम्र के 20 लोग और45+उम्र के 5 लोगो को प्रथम डोज वैक्सीन लगाई गई तो वहीं 45+ उम्र के 5 लोगो को द्वितीय डोज लगाया गया।कैम्प में प्रथम डोज लगवाकर कोन ग्राम प्रधान संतोष पासवान द्वारा वैक्सीन लगवाने की शुरुआत की गई साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूक भी किया गया।वही ग्राम प्रधान ने कहा कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर गांव में घर घर जाकर लोगो को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।