*सड़क बिजली पानी व बाउंड्री वाल में तत्काल लगेगा कार्य
*इसी सत्र में विद्यालय का सत्र होगा शुभारंभ
कोन/सोनभद्र-कोन ब्लाक में ग्राम पंचायत पिपरखाड़ में मायावती शासन काल मे एक्लव्य विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिस पर 5 अप्रैल 2013 को सपा सरकार में भी इस विद्यालय को गति देने के लिए सांसद पकौड़ी लाल कोल व विधायक अविनाश कुशवाहा द्वारा 240 बच्चों का आवासीय भवन का शिलान्यास किया गया था जिस पर किसी कारण से उस वक्त से कुछ निर्माण अधूरा होने के कारण
विद्यालय पूरी तरह से बन नही पाई थी जिस वजह से विद्यालय का संचालन शुरू नही हो सका था जिस पर भाजपा की सरकार बनी तो ग्रामीणों ने सदर विधायक भूपेश चौबे से विद्यालय का संचालन शुरू कराने की गुहार लगाई थी जिस पर सदर विधायक की पहल पर तत्कालीन जिलाधिकारी एस राज लिंकम ने शासन को पत्र लिख कर विद्यालय संचालन की अनुमति मांगी थी जिस पर गुरुवार को जिलाधिकारी ने स्कूल संचालन हेतु निरीक्षण किया जिस पर बाउंड्री वाल,सड़क,पेयजल,विधुत व्यवस्था तत्काल कराने का निर्देश दिया और नए सत्र से विद्यालय का संचालन की उम्मीद जताई इस निरीक्षण के दौरान ओबरा उप जिलाधिकारी ,थाना निरीक्षक विनोद सिंह मौजूद रहे