गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत रुदौली ग्राम सभा में गुरुवार को रानी दुर्गावती सेवा समिति संस्थान रुदौली के तत्वावधान में विद्यालय के प्रांगण में गोड़वाना विरांगना महारानी

दुर्गावती का बलिदान दिवस हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर रानी दुर्गावती सेवा संस्थान की ओर से बलिदान दिवस के अवसर पर रैली निकाल कर उनकी जयकार के साथ प्रर्दशन किया गया। इसके

पश्चात एक सभा का आयोजन कर गोड़वाना विरांगना महारानी दुर्गावती जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के अंतिम क्षणों में संघर्ष भरी परिस्थितियों के सम्बन्ध में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सहदेव ने जानकारी दी। इसके पश्चात बड़ादेव चालीसा कार्यक्रम के बाद

भण्डारा का कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता अतवारु श्याम गौड़ ने किया और कार्यक्रम का संचालन राम-लखन गौड़ के द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से हिरालाल, मरकम,तिरुमाल आयम, ओमप्रकाश आयम, रामनरेश सिंह, सुरेन्द्र बीरबल, मुन्ना, अर्जुन, शिवा इत्यादि समेत महिलाओं ने भी भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal