शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- घोरावल शिवद्वार मुक्खा जलप्रपात के विकास को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्रक सौपा गया। घोरावल नगर धर्मशाला स्थित सामुदायिक भवन पर कार्यकर्ता सम्मेलन के अवसर

पर ग्रापए के तहसील अध्यक्ष अनुराग पांडेय के नेतृत्व में राजेंद्र कुमार,अमरेश चन्द्र अभिषेक गुप्ता ने एक पत्रक जनपद प्रभारी मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी को सौपा।पत्रक सौप कर शिवद्वार क्षेत्र व मुक्खा फाल,मजूरही फाल आदि का संरक्षण करते हुए इनके विकास के लिए कार्य किये जाय।शिवद्वार स्थित संग्रहालय को विकसित कर पर्यटन से जोड़ा जाए।ऐतिहासिक शिवद्वार मंदिर के विकास के अलावा मुक्खा जलप्रपात समेत अन्य जलप्रपातों को संरक्षित कर पर्यटन से जोड़ा जाए जिससे कि क्षेत्र का विकास हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal