सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत करने एवं समन्वय स्थापित करने व यूपी 112 पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कराने के उदेश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में जनपद के प्रमुख बाजारों,बैको,स्कूल-कालेजों,भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-पंपलेट चस्पा कराये जा रहे है, जिसमें एंबुलेंस सहायता, फायर बिग्रेड सहायता, यूपी 112 पीआरवी सहायता, महिलाओ की सुरक्षा सहित अन्य विभिन्न प्रकार के पोस्टर चस्पा किये गए है । जिससे आम जनता पुलिस विभाग की आकस्मिक योजनाओं से लाभान्वित हो सके और किसी भी विषम परिस्थिति में पुलिस की आपात सेवा का लाभ उठा सके । पोस्टर-पम्पलेट के माध्यम से चाहे महिला उत्पीड़न हो, किसी महिला के साथ छेड़खानी हो,कही अवैध शराब का निर्माण या नशीले पदार्थ की बिक्री हो रही हो, आग लगने की सूचना हो, दुर्घटना की सूचना हो या फिर कही लड़ाई-झगडे, चोरी, चैन स्नेचिंग सहित किसी भी तरह की अपराधिक घटना हो तो तुरंत 112 डायल करते ही कुछ ही मिनटों में पीड़ित/सूचनाकर्ता द्वारा पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है । इस सम्बन्ध में जनता को जागरुक किया जा रहा है ।


SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal