– जिले भर के शिक्षा विभागों में लगेंगे साथ हजार पौध रोपण
– ब्लाक क्षेत्रो के उच्च प्राथमिक व प्राथमिक विद्यालय में पौध रोपण की निगरानी खण्ड शिक्षा अधिकारी को हुआ निर्देशित
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित उरमोरा डायट परिसर में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस दौरान बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में एबीएसए को निर्देशित किया गया है कि
अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 7000 पौधरोपण करने को पत्र के माध्यम से सूचित करा कर उसकी देखभाल व संरक्षण को भी संबंधित प्रभारियों को दिशा निर्देशित करने को निर्देश जारी किया गया। श्री पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक व संबंधित शिक्षा विभाग के भवनों परिसरों में पौधरोपण करने के लिए निर्धारित 7000 लगभग पौधरोपण के लिए पत्राचार के माध्यम से सभी शिक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जुलाई-अगस्त के अंत तक पौधरोपण करके इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जाए वही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों की निरीक्षण कर पौधरोपण अधिक से अधिक करवाएं व देखरेख को संबंधित प्रभारियों को दिशा निर्देशित भी करें किसी प्रकार से कोई लापरवाही उन के माध्यम से अवगत ना हो पाए नहीं तो संबंधित की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी इस दौरान
खण्ड शिक्षा अधिकारी घोरावल उदय चंद राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा अरविंद यादव , वरिष्ठ सहायक राजेश जयसवाल, अरविंद, आलोक श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal