जनहित में लाइट, सड़क, नाली व साफ सफाई का मुद्दा उठाया गया

विस्तारित क्षेत्र के रहवासियों ने चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

ओबरा(सतीश चौबे) विस्तारित क्षेत्र किड्स केयर स्कुल रोड के रहवासियों ने सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमति देवी को ज्ञापन सौंपा| छात्र संघ के पूर्व पुस्तकालय मंत्री कुमार सौरभ सिंह ने मांग किया कि स्थानीय डिग्री कॉलेज से शारदा मंदिर तक की रोड पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाई जाए| ताकि अंधेरे से राहगीरों को निजात मिले और किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न घटित हो| और डिग्री कॉलेज से शारदा मंदिर रोड तक दोनों पट्टरीयों पर पूरी तरीके से नालीयां ध्वस्त हो चुकी है, पानी सड़क पर बह रहा है जिससे र्दुगंध बना रह रहा है| उक्त दोनों पट्टरीयों की नालियों का पंचायत व्दारा अविलम्ब निर्माण को कराया जाए| ताकि जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ हो जाए| साथ ही उक्त मार्ग पर चलना दूभर हो गया है इसलिए सड़क जंहा जंहा टुटी फुटी है उनकी मरम्मत करायी जाए| और साफ सफाई व्यवस्था नियमित हो| वहीं उक्त मांगों की जल्द से जल्द प्रतिपुर्ति कराये जाने की नपं अध्यक्षा प्रनमति देवी ने आश्वासन दिया इस दौरान पूर्व छात्र नेता अरविंद सोनी, सूरज पांडे, समीर माली उपस्थित रहे l

Translate »