साहब एक नजर इधर भी- गढ्ढे मे सडक़ या सडक़ मे गढ्ढा

शाहगंज-सोनभद्र- बरसात की शुरुआत होने के पुर्व ही रावर्टसगंज-घोरावल वाया शाहगंज मार्ग पिछले कई माह से जर्जर एवं गड्ढा युक्त हो गयीं है। इस तीस किलोमीटर लम्बी सड़क के बीच मे जगह-जगह गड्ढे हो जाने के कारण आवागमन मे लोगों को काफीकठिनाई का सामना करना पड रहा है वही गढ्ढे मे वाहनों को जाने से बचाने के चक्कर में आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। मालूम हो कि प्रदेश सरकारका गड्ढा मुक्त सड़क का नारा पुरी तरह संबंधित मार्ग पर खोखला साबित हो रहा है उक्त सड़क से जुडे़ चट्टी,बाजारों एवं रहवासी बस्तियों मे पक्की नाली निर्माण न होने से बरसात एवं घरेलू पानी सड़क परजमा होकर सड़क को और भी जर्जर कर दे रहा है जिससे राहगीरों व स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ऐसी दशा मे क्षेत्रीय जनों ने शासन-प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुये बरसात शुरू होने के पूर्व उक्त जर्जर सड़क एवं कस्बे में नाली निर्माण की मांग की है।

Translate »